Aamir Khan s movie Breaks all Records Dangal vs bahubali vs kong skull i...
दंगल को चीन में रिलीज़ हुए एक महीने का वक्त हो चुका है और इस फिल्म की कमाई वहां रुकने का नाम नहीं ले रही. अब तक इस फिल्म ने 1870 करोड़ रुपए की कमाई करके साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस की असली बाहुबली आमिर खान की दंगल ही है.
बाहुबलि 2 अब कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ने लगी है जबकि दंगल का दम चीन में अभी तक बरकरार है. सबसे ज्यादा पैसा इस फिल्म ने चीन से ही कमाया है.
रविवार को दंगल ने चीन में 22 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ट्रेंड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
दंगल ने वहां रिलीज़ हुई फिल्म कोंग स्कल आइलैंड को भी पीछे छोड़ दिया है और कमाई के मामले में लगातार ग्राफ को मेनटेन किये हुए है.
‘दंगल’ ने कमाई के मामले में चीन में कई हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
अपनी फिल्म की जोरदार कामयाबी और कमाई की बदौलत आमिर खान अब चीन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं.
आमिर खान के चीन में अकाउंट का नाम है ‘आमिर हान’. इसे ‘दंगल’ जैसी बायोपिक रिलीज़ होने के महज कुछ दिनों पहले खोला गया था. ये फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर आधारित बनाई गई थी. ‘दंगल’ चीन में बहुत हिट साबित हुई है.
IN ENGLISH
It's been a month since the riots were released in China, and the film's earnings are not taking the name of it to stop there. So far, this film has proved to be the riot of Aamir Khan, with the earning of Rs 1870 crores, that the real box office box office is.
Bahubali 2 has now begun to break into the box office in terms of earnings, while the suffocation of the riot is still intact in China. The highest amount of money this movie has made from China.
On Sunday, the riot has earned more than 22 million in China. Trend analyst Ramesh Bala tweeted and informed about this.
Dangle has left behind the movie, Kong Skal Island, and has constantly mastered the graph in case of earnings.
'Dangle' has left behind many Hollywood films in China in terms of earnings.
Thanks to the hard work and earnings of your film, Aamir Khan has become more popular than the Prime Minister Narendra Modi in China.
Aamir Khan's account in China is 'Aamir Han'. It was opened just a few days before the bionic release of 'Dangle'. This film was made based on the life of the wrestler of Haryana, Mahavir Phogat. 'Dangle' has proved to be a hit in China.
Comments
Post a Comment