Sapna choudhary viral photos truth HD
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी इन दिनों एक बार फिर चर्चा में है। इस बार चर्चा में अाने का कारण यह है कि बीती 11 जून से सोशल मीडिया पर सपना चौधरी की पुलिस के साथ फोटो वायरल की जा रही है, जिसमें उसे पुलिस रेड में पकड़ी गई बताया गया है। इन सब अारोपों से परेशान सपना से फेसबुक पर लाइव हो कर इस फोटो का सच बताया है।
सपना ने लाइव होकर बताया कि बीते रविवार को फतेहाबाद यूथ क्लब की तरफ से डांसर सपना चौधरी का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सपना को पुलिस प्रोटेक्शन दी गई थी।
कार्यक्रम स्थल पर सपना चौधरी से मिलने कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे थे। इसी दौरान किसी ने सपना की उनके साथ फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर पुलिस रेड का कैप्शन देकर वायरल कर दी।
सपना ने कहा कि जब इस फोटो की जानकारी उन्हें लगी तो उन्होंने लाइव होकर सच्चाई बताने के बारे में सोचा। सपना ने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की कोशिश है और उनके फैंस को इन सब बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
The famous dancer of Haryana, Sapna Chaudhary, is once again in the discussion these days. This time the reason for the Aana in the discussion is that, from June 11, on the social media, the photograph is being viral with the Chaudhary's police, in which it has been said to be caught in the police red. These photos have been told by the troubled dream of being photographed live on Facebook.
Dream went live and told that a concert of dancer Sapna Chaudhary was organized on Sunday by Fatehabad Youth Club. In this program, the dream was given police protection.
Some policemen had arrived at the venue to meet Sapna Chaudhary. In the meantime someone clicked the photo with the dream and viral by giving police caption captions on social media.
Sapna said that when he got information about this photo, he thought about telling the truth by going live. The dream said that it is an attempt to defame him and his fans should not ignore all these things.
Haryanvi dancer
Best haryanvi singer
Comments
Post a Comment