Shahrukh Khan Successful Life Story Motivational Story of King Khan HD
Shahrukh Khan is a name of Bollywood today. They are not only in India, but also in the whole world they have hundreds of crores of fans. At this age of age, Shah Rukh has become a little selective with films.
He does one or two films in a year. After the film Rais, Shah Rukh Khan is busy shooting for Anand L Roy's Untitled Film. But Imtiaz Ali's shooting with his upcoming film has been completed. In which he will be seen with Anushka Sharma.
Shah Rukh Khan has everything today. Name is money. And Shah Rukh Khan is at the peak of fame today. There is no point of reach of everyone. Everyone is desperate to get a glimpse of his bungalow Mannat in Mumbai. But there was not so much at the beginning of the career. With Shah Rukh Khan, the then successful actress Juhi Chawla was ready to work for the first time. Because he was told that the hero is new and he looks just like Aamir Khan. But the story after that was something else. Somehow, the graph of the career of Shah Rukh Khan gradually went up and down. Shahrukh Khan did not have the house to live during the conflict in the films and neither was the time for eating two roti roti
It is said that Shah Rukh Khan used to work in the movie. In lunch time, they did not like to eat outdoors like other big stars. Rather, the food used to come from the canteen to the unit of the studio. Shah Rukh Khan used to eat food at the same place with the whole unit. And at the same time used to take tea sips too. It's a matter of time.
Time played a game that today Shah Rukh Khan is not inclined to recognize anyone in the whole world.
Today, the whole world knows him as King Khan, so he says that time is very strong.
शाहरूख खान बॉलीवुड का आज एक ऐसा नाम है. जिसके सिर्फ भारत मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके करोड़ों फैन्स हैं. उम्र के इस पड़ाव पर शाहरूख फिल्मों को लेकर थोड़ा सेलेक्टिव हो गए हैं.
वो साल में एक या फिर दो फिल्में ही करते हैं. रईस फिल्म के बाद शाहरूख खान आनंद एल रॉय की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में busy हैं. पर इम्तियाज अली के साथ उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जिसमें वो अनुष्का शर्मा के साथ नज़र आएंगे. शाहरूख खान के पास आज सब कुछ है. नाम है पैसा है। और शोहरत के जिस मुकाम पर आज शाहरूख खान हैं. वहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं हैं. मुंबई में उनके बंगले मन्नत के बाहर उनकी एक झलक पाने को हर कोई बेताब रहता है. लेकिन करियर के शुरूआती दौर में ऐसा बिलकुल भी नहीं था। शाहरूख खान के साथ उस समय की कामयाब actress जूही चावला पहली बार इसलिए काम करने को तैयार हुई थी। क्योकि उन्हे बताया गया था कि हीरो नया है और वो बिलकुल आमिर खान जैसा दिखता है. पर इसके बाद की कहानी कुछ और ही थी। कुछ इसी तरह शाहरूख खान के करियर का ग्राफ धीरे धीरे ऊपर चड़ता चला गया। फिल्मों में संघर्ष के दौरान शाहरूख खान के पास ना तो रहने को घर था और ना ही खाने के लिए दो वक्त की रोटी।
कहते हैं शाहरूख खान जिस फिल्म में काम किया करते थे। लंच टाइम में वो दूसरे बड़े सितारों की तरह बाहर से खाना नहीं मगाते थे। बल्कि कैंटीन से स्टूडियों की यूनिट के लिए जो खाना आया करता था। शाहरूख खान भी वहीं खाना पूरी यूनिट के साथ बैठकर खाया करते थे। और साथ ही में चाय की चुस्की भी लिया करते थे। यह तो वक्त वक्त की बात है।
वक्त ने एक ऐसा खेल खेला कि आज शाहरूख खान पूरी दूनिया में किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं।
आज पूरी दुनिया उन्हे किंग खान के नाम से जानती है इसीलिए तो कहते हैं कि वक्त बड़ा बलवान होता है।
Hello दोस्तो
कैसे हैं आप सब
Shocking Updates TV में हम आपको दुनियाभर के ट्रेंडिंग, Shocking न्यूज, फनी वीडियोज दिखाते हैं। हमारी कोशिश यह है कि वीडियो के मार्फत आपकी नॉलेज भी बढ़े और आपको एंटरटेन भी कर सकें। Shocking Updates TV पर आप बॉलीवुड, स्पोर्ट्स, टिप्स, हेल्थ, गैजेट, इंटरनेशनल, नेशनल हैपनिंग के हर वीडियोज को देख सकते हैं।
अगर अभी तक आपने हमारा चैनल Subscribe नही किया तो अभी हमारा चैनल Subscribe कर लीजिये ताकि आप हमारे चैनल की अपडेट्स सबसे पहले पा सके
आप हमे Twitter, Facebook पर भी फाॅलो कर सकते हैं
FACEBOOK :- https://m.facebook.com/shockingupdatesTV/
TWITTER :- https://mobile.twitter.com/shocking_tv
GOOGLE+ :-https://plus.google.com/100635925329879444507
BLOG :- http://shockingutv.blogspot.in
Comments
Post a Comment